राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी (मुख्य) सीधी भर्ती शनिवार को प्रात: 9:30 से 12:30 बजे तक जिले के 55 केन्द्रों पर आयोजित हुई। इनमें 18 राजकीय तथा 37 अराजकीय परीक्षा केन्द्र थे। परीक्षा के लिए जिले में 18 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 16 हजार 806 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 1 हजार 194 अनुपस्थित रहे। परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा ने बताया कि कुल 93.37 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित हुए।