बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम के साथ दो को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई चुरू के सरदारशहर में की गयी है। जहां पर बीकानेर रोड़ पर मोटर साइकिल पर अफीम लेकर जा रहे दो युवकों को पुलिस ने रोका और पुछताछ की। पुछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस ने दोनेा की तलाशी ली। इस दौरान बाइक पर पुलिस को अफीम मिला। पुलिस ने एक किलो अफीम के साथ दोनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में कांस्टेबल विराटसिंह और कृष्ण मीणा की अहम भूमिका रही। पुलिस ने आरेापियो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।