
बीकानेर। बीकानेर शहर में वाहन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। जहां हर रोज वाहन चोरी हो रहे है। वहीं, सुरक्षा के नाम पर पुलिस प्रशासन केवल खानापूर्ति करता नजर आ रहा है।मंगलवार को वाहन चोरी के चार मामले सामने आए है जिसमें दो मामले नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के है। जहां कोठारी हॉस्पिटल के सामने से दो गाडिय़ां चोरी हो गई। चोरी की दोनों घटनाएं 4 जुलाई की है। चौखुंटी फाटक के पास 10 नंबर स्कूल के पीछे रहने वाले साजिद अली पुत्र महबुब अली ने बताया कि 4 जुलाई वह अपनी गाड़ी लेकर अपने रिश्तेदार को कोठारी अस्पताल लेकर गया था। दोपहर 1:45 बजे अज्ञात व्यक्ति उसकी बाहर खड़ी गाड़ी को चोरी कर ले गया। वहीं, चोरी की दूसरी घटना 4 जुलाई की शाम को छ: बजे से सात बजे के बीच हुई। जहां परिवादी ने बताया कि उसने अपनी बोलेरो कैंपर गाड़ी कोठारी अस्पताल के सामने छ: बजे खड़ी कर अपने बीमार ससुर को दिखाने के लिए अस्पताल के अंदर गया था। सात बजे वापस आया तो मौके पर गाड़ी नहीं मिली। अज्ञात व्यक्ति गाड़ी चोरी कर ले गया।