बीकानेर : दो गाड़ियों की भिड़ंत, महिला सहित 4 लोगों की हुई मौत, देखे खबर

बीकानेर, नेशनल हाइवे 11 पर बिग्गा से एक किमी पहले श्रीडूंगरगढ़ की ओर दो गाड़ियों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका पीबीएम हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। रविवार दोपहर डेढ़ बजे बीकानेर की ओर से जा रही वर्मा गाड़ी और जयपुर की ओर से आ रही इनोवा गाड़ी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। गाड़ियों के पार्ट्स रोड़ पर बिखर गए। हादसे में इनोवा चालक जयपुर निवासी रमेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जयपुर निवासी संजय शर्मा, उसकी पत्नी शालिनी आैर वर्मा गाड़ी में सीकर निवासी सुलोचना पत्नी महिपालसिंह और गाड़ी का चालक झुंझुनूं निवासी विनोद जाट गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को पीबीएम हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां संजय शर्मा, सुलोचना और विनोद की मौत हो गई। शालिनी की हालत गंभीर है। वह कोमा में चली गई। विदित रहे कि संजय शर्मा राजस्थान के बार काउंसिल और जयपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रहे चुके हैं। वर्तमान में वह बार काउंसिल के मैम्बर है।

शालिनी अपनी बहन के यहां नामकरण संस्कार में शामिल होने आ रही थीं
शालिनी अपनी बहन के यहां रविवार को होने वाले नामकरण संस्कार में शामिल होने के लिए जयपुर से बीकानेर आ रहे थे। नामकरण संस्कार रविवार शाम को राज मंदिर, रानीबाजार में होना था लेकिन दोहपर में ही हादसे में शालिनी के पति संजय शर्मा की मौत हो गई। हादसे में शालिनी गंभीर रूप से घायल हो गए जो अब कोमा में चली गई। वहीं वर्मा गाड़ी में सवार सुलोचना पेशे से टीचर है। उसके पति महिपालसिंह का सीकर में प्रयास कोचिंग संस्थान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *