
नोखा, में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार रात्रि में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिससे दो व्यक्ति घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोड़ा रोड़ पर एक पक्ष दुकान बना रहा था। इस दौरान दूसरे पक्ष ने वहां पहुंचकर जमीन उनकी होना बताया, जिससे दोनों के बीच गर्मागर्मी हो गई और आपस में भिड़ गए। इस दौरान वहां पड़े पत्थर मारने से रामदेव सोनी व नेनूराम सोनी घायल हो गए। सूचना मिलने पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंच व पुलिस ने कैलाश कठातला व बजरंग कठातला को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि दोनों पक्षों में दुकान विवाद बताया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नही हुआ।