
बीकानेर। दो पक्षों द्वारा आपस में मारपीट करने के मामले सामने आए है। इस सम्बंध में दोनो पक्षों ने जसरासर थाने में एक दूसरे के खिलाफ मुकदमें दर्ज करवाएं है। घटना कुचोर में 14 जुलाई की रात को 7 से 8 बजे के बीच की है। इस सम्बंध में एक पक्ष की और से परिवादी ने शिवलाल, निरंजन, भागीरथ, रामलाल, रामनिवास, मनफुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी एकराय होकर उसकी ढाणी में घुसे। आरेापियों ने ढ़ाणी में घुसते गाली गलौच की ओर प्रार्थी को जान से मारने की नियत से ट्रेक्टर दौड़ाया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों उसके साथ मारपीट की ओर उसकी पोती के साथ अभद्रता करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 307 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरे पक्ष की और से तोलाराम, गोरधनराम, उर्मिला, मनोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर उसकी ढ़ाणी में घुसे। जिसके बाद आरोपियों ने प्रार्थिया के साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट की और कपड़े फाड़कर उसकी लज्जा भंग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।