बीकानेर. बीकानेर केन्द्रीय कारागार में मंगलवार को बंदियों के दो गुट भिड़ गए। झगड़े में दो बंदियों को चोट लगी है। हालांकि, मौके पर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव कर बंदियों को छुड़ाया और हालात को और बिगड़ने से बचा लिया। घायल बंदियों का जेल में संचालित अस्पताल में उपचार किया गया। इस संदर्भ में बीछवाल थाने में दो बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
ऐसे हुई शुरुआत
बीछवाल एसएचओ महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह एक गुट सतीश उर्फ सुण्डा पुत्र दीवानसिंह, शिवा उर्फ शिवला पुत्र हरीराम, सुनील उर्फ सेठी पुत्र दुलीचंद, रविन्द्र कुमार उर्फ विक्की पुत्र शंकरलाल एवं दूसरे गुट के बंदी सोमवीर पुत्र कृष्ण, नवनीत उर्फ नवीन पुत्र हेतराम, राहुल पुत्र चेतनराम एवं रामनिवास पुत्र हाकमसिंह में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों गुट आपस में झगड़ पड़े। दूसरे गुट के बंदी सोमवीर, नवीन व हेतराम पर बंदी सतीश व शिवा ने नुकीले हथियार (सुआनुमा) से हमला कर घायल कर दिया।
जेल में अफरा-तफरी, सुरक्षाकर्मियों ने संभाला मोचा
बंदियों की भिड़ंत की सूचना से जेल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सुरक्षाकमियों ने मोर्चा संभाला। जेल अधीक्षक व जेलर को सूचना दी। उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों गुटों के बंदियों को अलग-अलग किया गया। घायल बंदियों को जेल में संचालित अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार किया गया। गनीमत रही कि किसी भी बंदी को गंभीर चोट नहीं लगी।
बंदियों के पास मिले जुगाड़ के हथियार
झगड़े के बाद जेल प्रशासन की ओर से पुराना सुरक्षा वार्ड में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान बंदी सतीश उर्फ सुण्डा के पास से झगड़े में उपयोग किया गया नुकीला हथियार (सुआनुमा) व दो लोहे की धारदार पातीनुमा औजार बरामद किए गए, जिन्हें जब्त कर लिया गया।
पुलिस पहुंची, मौका देखा
जेल में बंदियों के झगड़े की सूचना पर बीछवाल एसएचओ महेन्द्र दत्त शर्मा मय पुलिस बल के साथ जेल पहुंचे। पुलिस ने मौका-मुआयना किया। जेल में स्टाफ व अन्य बंदियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं, जेल प्रशासन ने भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी जेल मुख्यालय को दे दी है। इस संबंध में बीकानेर केन्द्रीय कारागार प्रहरी भालाराम पुत्र प्रेमकुमार मेघवाल की ओर से बंदियों के खिलाफ मारपीट व राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया गया है।
इनका कहना है…
बंदियों के दो गुट आपस में किसी बात को लेकर झगड़ पड़े थे। हमले में दो बंदियों को चोटें आई हैं, जिनका उपचार कराया गया है। हमला करने वाले बंदियों के खिलाफ बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया गया है।आर. अनंतेश्वरन, जेल अधीक्षक बीकानेर।