बीकानेर : शराब ठेके पर लूट के दो आरोपी पकड़े, आठ दिन पहले सेल्समैन को पिस्तौल दिखाकर 9 हजार रुपए लूटे थे, पढ़े खबर

श्रीगंगानगर, शराब ठेके पर लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है। दोनों ने सेल्समैन को पिस्तौल दिखाकर 9040 रुपए लूटे थे। 20 जुलाई को मामला दर्ज किया गया था। श्रीगंगानगर के लक्कड़ मंडी रोड के पास बड़ा बाजार के सामने शराब ठेका है। ठेके के सेल्समैन ने हरबंसलाल पुत्र रामजीदास अरोड़ा ने जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस को बताया था कि वह शराब ठेके पर सेल्समैन का काम करता है। बीस जुलाई की दोपहर तीन लोग बाइक पर शराब ठेके पर आए और ठेके पर तैनात सचिन को धमकाकर शराब ठेके में घुस गए। इन लोगों ने सचिन पर पिस्तौल तान दी और गल्ले से 9040 रुपए निकालकर ले गए। टीम गठित कर शुरू की जांच इस संबंध में थाना स्तर पर टीम गठित की गई और डीएसटी को भी आरोपियों को ढूंढने की जिम्मेदारी दी गई। जिला विशेष टीम को आरोपियों के बारे में जानकारी मिली तो इससे संबंधित तथ्य जुटाए गए। शक पुख्ता हुआ तो आरोपी डूडियांवाली ढाणी के सूरजभान ( 21 ) पुत्र राजेंद्र कुमार तथा लालगढ़ जाटान के वार्ड नौ के रहने वाले विशाल ( 19 ) पुत्र विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी सूरजभान भी अभी लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र के गांव सिहागांवाली में ही रह रहा है। इनके साथ एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *