बीकानेर : आश्रम में तुलसी पूजन दिवस धूम धाम मनाया गया

बीकानेर/ बीकानेर स्थित करमीसर के एक आश्रम में प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 25 दिसंबर को आश्रम में ‘तुलसी पूजन दिवस’ को धूम धाम से आयोजन किया गया। इस आयोजन में सभी भक्तों ने बड़े उत्साह से तुलसी पूजन किया । आयोजन में आश्रम प्रवक्ता द्वारा संगीतमय सम्पूर्ण विधि विधान से तुलसी माता का पूजन करवाया गया।आश्रम में आस पास के क्षेत्रों से लोग तुलसी पूजन के लिए पहुंचे। कार्यक्रम में लोंगो को तुलसी पूजन का महत्व समझाया गया तथा तुलसी माता की महिमा बताई गई । आश्रम में बताया गया की किस प्रकार तुलसी के सेवन से 300 तरह की बीमारियों का इलाज किया जा सकता है। तुलसी के पूजन से किस प्रकार दरिद्रता का नाश करके सुखी स्वस्थ एवं सम्मानित जीवन यापन किया जा सकता है। आयोजन में देवकिशन पंवार, सुरेश गहलोत, सुशील आचार्य, हितेश पंवार, अभय सिंह शेखावत, प्रकाश मेघवाल, सीता स्वामी, टीना पँवार उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *