बीकानेर : सिंचाई पानी के लिए नहर के हेड पर कब्जा करने की कोशिश, पढ़े खबर

छतरगढ़़. तहसील क्षेत्र में ङ्क्षसचाई पानी को लेकर किसान आक्रोशित हैं। पिछले तीन दिनों से मेहनत की कमाई को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा अन्नदाता की सुनवाई नहीं हो रही है। इससे किसानों का सब्र अब टूटतादिखाई दे रहा है।आक्रोशित किसानों ने एक बार के लिए आरडी 507 हेड पर कब्जा करने की कोशिश भी की लेकिन धरना स्थल पर मौजूद तहसील व पुलिस प्रशासन ने समझाइश कर किसानों का एक बार के लिए शांत कर दिया और किसानों की चार में से दो समूह में पानी देने की मांग को गंभीरता से लेकर एसडीएम राजेंद्र कुमार भींचर ने जिला कलक्टर को मौका स्थिति की जानकारी दी। इस पर जिला प्रशासन ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से मामले की जानकारी ली गई। गौरतलब है कि सिंचाई पानी को लेकर किसान । मुख्य इंदिरा गांधी नहर परियोजना की आरडी 507 और आरडी 620 हेड पर महापड़ाव डाले हुए हैं। इस नहर के अधीन आरजेडी व पूगल ब्रांच के किसान धरना स्थल पर किसान नेता सत्यप्रकाश सियाग, भूपराम भांभू, दौलतराम डेलू, खिराजराम जाखड़, मदनलाल गोदारा, राजू जाट, धनराज धतरवाल, किशोर जाखड़ आदि के नेतृत्व में सिंचाई पानी लेकर अड़े है। किसानों का कहना है कि पोंग डैम में पर्याप्त मात्रा से ज्यादा पानी होने के बावजूद इस समय जब फसलों को पानी की आवश्यकता है तो सिंचाई विभाग पानी नहीं दे रहा है। वहीं प्रथम चरण की नहरों में चार में से दो समूह में पानी का रेगुलेशन बनाकर तुरंत प्रभाव से लागू करने की मांग कर रहे हैं। दोनों जगह पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए खाजूवाला सीओ अंजुम कायल के नेतृत्व में बड़ी तादाद में पुलिस जाब्ता तैनात था। इस दौरान किसान नेता मांगीलाल सहारण, नदु सहारण,जगदीश बेनीवाल, जयङ्क्षसह बेनीवाल, ऋषि खोध, राजू धतरवाल, रियासत अली, हसन अली मौलवी सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

वार्ता रही बेनतीजा
आरडी 620 हेड पर प्रशासन एवं किसानों मध्य वार्ता में प्रशासन की ओर से एसडीएम राजेंद्र कुमार भींचर, रेगुलेशन विभाग अधिशासी अभियंता चंद्रसिंह डूडी, ङ्क्षसचाई विभाग सहायक अभियंता प्रवीण चौधरी, सीओ अंजुम कायल, थानाधिकारी जय कुमार भादू एवं किसानों की ओर से पूगल ब्रांच अध्यक्ष भूपराम भांभू, दौलतराम डेलू, मदनलाल गोदारा, धर्मपाल डाल, सोहनलाल सारण आदि की करीब एक घंटे चली वार्ता बेनतीजा रही। इस दौरान किसानों ने चार में से दो समूह में पानी देने की मांग रखी। इस पर प्रशासन ने असहमति जताई। इस दौरान किसानों ने प्रशासन को बुधवार दोपहर बारह बजे बाद आरडी 620 हेड पर कब्जा कर पूगल ब्रांच में पानी छोडऩे की चेतावनी दी।

अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया
तहसील क्षेत्र में दो पानी की मांग को लेकर जगह चल रहे किसानों के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन बुधवार दोपहर बाद अगर किसानों को कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलता है तो किसान बड़ा कदम उठा सकते हैं। किसानों के आक्रामक रवैये को देखते हुए प्रशासन ने भी जिला मुख्यालय से अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *