बीकानेर : ट्रक-बस की भिड़त, हादसे में 2 की मौत

बीकानेर। राजस्थान में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या चिंता का कारण बन गई है। नेशनल और स्टेट हाईवे पर बेकाबू दौड़ते वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। मंगलवार सुबह भी एक तेज रफ्तार ट्रक और बस की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में सुबह करीब साढ़े चार बजा हुआ। पुलिस ने बताया कि एक प्राइवेट ट्रेवल्स की जयपुर से बीकानेर जा रही बस का भीषण एक्सीडेंट हुआ है। ट्रक से बस की इतनी जोरदार टक्कर हुई है कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह खत्म हो गया। इस एक्सीडेंट में बस में सवार 21 लोग घायल हुए हैं।बिग्गा बास रामसरा व बिग्गा के बीच नेशनल हाइवे संख्या 11 पर हुए इस एक्सीडेंट के बाद यहां चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। दो गंभीर घायलों की श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल में मौत हो गई, जबकि 15 लोगों को बीकानेर रेफर कर दिया गया है।
हादसे में बस ड्राइवर बरजांगसर निवासी सांवतसिंह और ट्रक के खलासी 30 वर्षीय श्याह मोहम्मद निवासी बासनपीर जैसलमेर की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर सीआई वेदपाल शिवराण सहित पूरी पुलिस टीम व आपणो गांव सेवा समिति के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने क्रेन बुलवा कर हाइवे खुलवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *