बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के छात्र-कल्याण निदेशालय द्वारा स्वामी केशवानंद जी के निर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। डॉ. वीर सिंह ,निदेशक (छात्र कल्याण) ने बताया की विश्वविद्यालय स्थित प्रतिमा स्थल पर पहुँच कर पर कुलपति प्रो. (डॉ) एस के गर्ग ने पुष्पांजली अर्पित की। इस अवसर पर डॉ. वीर सिंह  ने स्वामी जी के शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर प्रकाश डालते हुए  कहा की अभाव व निरक्षरता के वातावरण में भी स्वामी जी ने स्वयं को शिक्षित व सुसंस्कृत बनाया और समाज के विकास व उत्थान के लिए शिक्षा संस्थाओं का निर्माण किया। स्वामीजी का सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा को अर्पित रहा। निर्वाण दिवस के अवसर पर जीवन आदर्शों को अपनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय बीकानेर, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय और एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के विद्यार्थियों अधिष्ठाता डॉ. आई.पी. सिंह, डॉ विमला डुंकवाल,  निदेशक डॉ सुभाष चन्द्र सहित समस्त निदेशक गण, अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।