बीकानेर : आज 3 नए पोजेटिव केस सहित आकड़ा 24 पहुंचा

बीकानेर। बीकानेर में बुधवार को तीन नए कोविड पॉजिटिव सामने आए हैं, इनमें दो केस आर्मी केंट एरिया के हैं, जबकि एक पॉजिटिव जयनारायण व्यास कॉलोनी से हैं। ये कॉलोनी कोरोना की पहली व दूसरी दोनों लहर में हॉट स्पॉट बन गई थी। अब फिर यहां से पॉजिटिव केस मिल रहे हैं।

मंगलवार रात व बुधवार सुबह आई रिपोर्ट में आर्मी केंट एरिया के 35 और 45 वर्ष के दो जवान पॉजिटिव मिले हैं। माना जा रहा है कि ये किसी अन्य जिले से बीकानेर पहुंचे हैं। इन्होंने पीबीएम अस्पताल के कोविड आउटडोर में अपनी जांच करवाई थी। वहीं जयनारायण व्यास कॉलोनी के 75 वर्ष के वृद्ध को भी कोरोना हो गया है। उनकी जांच भी पीबीएम अस्पताल के कोविड ओपीडी में कराई गई थी। इन तीन केस के साथ ही बीकानेर में एक्टिव केस बढ़कर 24 हो गए हैं।

राज्य में सर्वाधिक सौ से ज्यादा एक्टिव केस जयपुर में है। इसके बाद बीकानेर में सर्वाधिक 24 केस हो गए हैं। राज्य की रिपोर्ट में जयपुर में 105, बीकानेर में 28, अलवर में 20 और उदयपुर में 16 केस एक्टिव बताए गए हैं। बीकानेर में कल तक 21 और अब 24 केस ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *