बीकानेर। बीकानेर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या अब चिंता का विषय बनती जा रही है। सोमवार को लिये गये 2976 में से 840 नये संक्रमित मामले सामने आएं है। वहीं दो संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है। इसमें एक बीकानेर और चूरू के भर्ती मरीज की मौत हो चुकी है। आज आएं सर्वोधिक मरीज नोखा व पांचू पंचायतों के है। गंगाशहर,भीनासर,नई लाइन,पुरानी लाइन से 76 मरीज,तिलक नगर,जेएनीसी,बीबीएस स्कूल के पास,अम्बेडकर क ॉलोनी,सागर रोड से 81,रानीबाजार,आदर्श कॉलोनी,पवनपुरी,बल्लभ गार्डन,सुदर्शना नगर,सादुल कॉलोनी से 61,एमडीवी,जम्भेश्वर नगर,एम एम मैदान,नत्थूसर बास,जवाहर नगर से 58,करणीनगर,समता नगर,बीछवाल,गांधी कॉलोनी से 46,बंगलानगर,सब्जी मंडी,पूगल रोड, अन्त्योदय नगर से 46,जस्सूसर गेट,पारीक चौक,ईदगाह बारी,लखोटिया चौक,सेटेलाइट,नयाशहर,दम्माणी चौक,लालाणी व्यासों का चौक,मून्दड़ा चौक,पुष्करणा स्कूल के पास से 34,एम पी कॉलोनी और सर्वोदय बस्ती से 31,पुरानी गिन्नाणी से 24,रताणी व्यासों के चौक,नत्थूसर गेट,बेनीसर बारी,जनता प्याऊ,लालीबाई पार्क,उस्ता बारी,मोहता चौक,बारह गुवाड़ से 26,बड़ा बाजार,गोगागेट,गोपेश्वर बस्ती,चोपड़ा बाड़ी,गोलछा मोहल्ल्ला से 21,सुभाषपुरा,पुलिस लाइन व विवेक नगर से 17,सिटी कोतवाली,क ोचरों का चौक,बीदासर बारी,जेलरोड से 14,नगर निगम के पास,माजीसा बास,हनुमान हत्था क्षेत्र से 13,जोशीवाड़ा,फड़बाजार,चौखूंटी फाटक से 9,रामपुरा गली नं 7 से सात,ओल्ड पीजी हास्टल से चार,छतरगढ़,द ंतौर,पूगल से 6,एम एच से 7,नोखा, उदयरामसर, कुदसू, कक्कू से 89, श्रीडू ंगरगढ़, आडसर बास, कालूबास से 66,नापासर, उदासर, जयमलसर, नाल, सुजानदेसर, शोभासर, बम्बलू, देशनोक , जामसर, मालासर, मोलनिया से 65, कालू, नोरंगदेसर, लूणकरणसर से 28, बज्जू, कोलायत से 11 मरीज शामिल है।