बीकानेर। बीकानेर में एक बार फिर धरती हिली। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, राजस्थान के बीकानेर में गुरुवार सुबह 7.42 मिनट पर भूकंप आया।
जानमाल के नुकसान की खबर नहीं
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई। इससे पहले बुधवार को भी बीकानेर ( Earthquake in Bikaner ) में ही भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता आज की तुलना में ज्यादा थी। फिलहाल भूकंप में किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। इससे पहले बीकानेर शहर में उस समय कुछ लोगों की नींद टूट गई जब बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए।
जमीन के अंदर 110 किलोमीटर था भूकंप का केंद्र
हालांकि बहुत से लोगों को इसका पता नहीं चला। इस दौरान 5.3 रिक्टर स्कैल मापा गया। इससे किसी तरह के जानमाल की हानि नहीं हुई। मौसम विभाग के अनुसार सवेरे 5.24 बजे ये झटके महसूस हुए। भूकंप का केन्द्र बीकानेर से 343 किलोमीटर दूर पाकिस्तान में था। यह जमीन के अंदर 110 किलोमीटर था। अल सवेरे बहुत से लोग नींद में थे। कई लोग जो जाग चुके थे उन्होंने इसे महसूस किया तो कई लोगों को नींद में भी झटकों का आभास हुआ और वे हड़बड़ा कर उठ गए।