बीकानेर. बीमारी से तंग एक युवती ने घर में बनी जलहौद में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतका के पिता की रिपोर्ट पर गंगाशहर थाने में मर्ग दर्ज की गई है। गंगाशहर थाने के हेडकांस्टेबल रामलाल ने बताया कि चौधरी कॉलोनी सरस्वती नगर गली नंबर सात निवासी गोपीकिशन जाट की बेटी तान्या (20) दो-तीन साल से कैंसर से पीडि़त थी। बुधवार रात को घर पर खाना खाकर रात 11 बजे सब सो गए थे। सुबह उठे, तो तान्या अपने बिस्तर पर नहीं थी। उसकी तलाश की लेकिन नहीं मिली। बाद में घर के जलहौद में तान्या का शव उतराता मिला। शव को पड़ोसियों की मदद से निकाल कर पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पढ़ाई के तनाव में युवती ने दी जान
बीकानेर. जेएनवीसी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक युवती ने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक युवती ने पढ़ाई के तनाव के चलते ऐसा कदम उठाया है। घटना का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस संबंध में मृतका के चाचा तिलकनगर निवासी मुलाराम जाट की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। जेएनवीसी पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी भतीजी ललिता (18) पुत्री भिराज जाट काफी समय से पढ़ाई को लेकर तनाव में थी। चार अगस्त की सुबह उसने घर के कमरे में लगी खूंटी से दुपट्टा लटका कर फांसी लगा ली। घटना के समय ललिता व उसकी मां ही घर पर थी। मां घर के काम में लगी हुई थी। इसी दरम्यान उसने यह कदम उठाया। जब मां कमरे में पहुंची, तो बेटी को देख होश उड़ गए। इसके बाद पुलिस को खबर की गई।