बीकानेर : रात में हुई तीन बड़ी चोरियां, नकदी व सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए, पढ़े खबर

बीकानेर। जिले के गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र में चोरों ने एक रात में तीन बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम देते हुए नकदी व सोना-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। थानाधिकारी धर्मेन्द्र ङ्क्षसह के अनुसार 10 अक्टूबर की रात को चारी चारणान में स्थित ज्वेलरी की दुकान में चोरी की वारदात हुई है। यह दुकान जुगलकिशोर पुत्र सोहनलाल सोनी की है। पुलिस रिपोर्ट देते हुए बताया कि 11 अक्टूबर की रात को अज्ञात चोर उसकी दुकान में घुसे और दुकान में रखी नकदी व सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। इसी तरह, मेघासर गांव के दो घरों में चोरी की वारदात हुई है। 11 अक्टूबर की रात को चोर घरों में घुसे और नकदी तथा सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। पुलिस के अनुसार मेघासर में माणकचंद पुत्र द्वारकाप्रसाद तथा मांगीाल पुत्र मदलाल के यहां चोरी की वारदात हुई। यह दोनों वारदात एक समय में हुई, ऐसे में पुलिस को आशंका है कि दोनों वारदात को एक गैंग ने अंजाम दिया। गजनेर थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि तीन बड़ी चोरियों को देखते हुए एसपी योगेश यादव ने अलग-अलग टीमें गठित की है। ये टीमें सीओ लूणकरणसर के नेतृत्व में काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *