बीकानेर : जिन लोगों पर शहर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा, वे लोग अपनी कॉलोनी में पसरी गंदगी से परेशान, देखे खबर

बीकानेर। विश्वकर्मा गेट के सामने स्थित विनोबा बस्ती के लोगों की शहर की सफाई व्यवस्था में बड़ा योगदान है, क्योंकि इस कॉलोनी में रहने वाले अधिकांश लोग सफाईकर्मी है, लेकिन इन दिनों ये अपनी ही कॉलोनी में पसरी गंदगी से परेशान है। इतने परेशान कि आज मजबूरन सड़क को जाम कर सिस्टम के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ा। इस दौरान सफाई व्यवस्था के प्रति लोगों को गुस्सा नजर आया। दरअसल, जस्सूसर गेट रोड से हरिजन चौराहा जाने वाले विनोबा बस्ती की मुख्य सड़क पर 24 घंटे गंदा पानी पसरा रहता है। जिससे मच्छर-मक्खियां पनप रहे है। जिनसे कई बामारियों का डर सता रहा है। वहां के लोगों ने बताया कि सड़क गंदा पानी पसरा रहता है, जिसके कारण वाहनों के आने-जाने से लेकर यहां के स्थानीय लोगों व दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है। साथ गंदा पानी बदबू मार रहा है जिसके कारण जीना हराम हो रखा है। लोगों ने बताया कि यहां पिछले लंबे समय से नाले-नालियों की सफाई नहीं हुई। सड़क किनारे कचरे के ढ़ेर लगे हुए है, जिनको उठाने कोई आता नहीं। इन हालातों से अनेक बार प्रशासन व निगम को अवगत करवा दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। आखिरकार मजबूरन स्थानीय लोगों ने आज सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया ताकि गहरी नींद में सोये हुए प्रशासन को जगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *