बीकानेर. संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में करीब नौ माह से खराब लोडोज एक्सरे मशीन ने वापस काम करना शुरू कर दिया है। मशीन का काम करना निश्चय ही मरीजों के लिए राहत की बात है, लेकिन उससे भी ज्यादा हैरत की बात यह है कि जिन कारणों से मशीन नौ माह तक बंद रही, वह बेहद हैरान करने वाला है। दरअसल, मशीन खराब होने के बाद उसकी मरम्मत के लिए किसी को कुछ पता ही नहीं था। मशीन की खरीद रूस से की गई थी। पीबीएम ने मशीन की खरीद की थी और उसके कागजात भी पीबीएम के पास ही थे। लेखा शाखा को कागजात खोजने में ही नौ महीने का समय लग गया, इस कारण मशीन को ठीक होने में इतना दिन लग गया। अब मशीन जब ठीक हो चुकी है, तो उम्मीद है कि इससे मरीजों का चेस्ट एक्सरे किया जा सकेगा। जानकारी के अनुसार 2018 में अस्पताल में रूस की एक कंपनी से लोडोज एक्सरे मशीन की खरीद की गई थी। उस वक्त एक मशीन की कीमत एक कराेड़ 15 लाख रुपए आई थी,लेकिन इस मशीन के लिए स्पेशल फिल्मों की खरीद नहीं होने के कारण इसे शुरू करने में दिक्कत उत्पन्न हो रही थी। बाद में जैसे-तैसे फिल्मों की खरीद की गई और इससे जांच प्रारंभ की गई, लेकिन बाद में पुर्जा खराब होने के बाद इसे बंद कर दिया गया था। अक्टूबर 2021 से यह मशीन एक शो पीस बनकर रह गई थी। इस मशीन की खरीद की कार्रवाई मेडिकल कॉलेज से की गई थी। इस वजह से पीबीएम अस्पताल में इससे संबंधित कोई कागजात भी नहीं मिले थे। लेखा शाखा के कर्मियों ने कागजात ढूंढ कर मशीन की कंपनी के इंजीनियरों से संपर्क किया। इसके बाद गत दिनों इंजीनियरों ने आकर मशीन को दुरुस्त किया है। बुधवार को मशीन को चालू कर दो-तीन मरीजों की जांच कर परीक्षण किया गया। मशीन में आगे चल कर कोई दिक्कत न हो, इसके लिए कोशिश की जा रही है।