बीकानेर : ये है pbm के कोरोना के कर्मवीर,जज्बा ऐसा घर परिवार को भी भूल गए

बीकानेर। इस युद्ध भूमि पर, तू अपनी विजयगाथा लिख, जीतकर ये जंग, तू अपनी विजयगाथा लिख। तू युद्ध कर-बस तू युद्ध कर। कुछे ऐसे है पीबीएम अस्पताल में पॉजिटिव मरीजों के ट्रीटमेंट करने वाले कोरोना के कर्मवीर। इन कर्मवीरों ने कोरोनो से पहली जंग जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इन्होंने दिन-रात, सुबह-शाम, हर पल, हर घंटे कोरोनों के मरीजों की सेवा में जुटे रहे। उनका एक ही लक्ष्य था इस महामारी पर विजय प्राप्त करना। जज्बा ऐसा घर परिवार को भी भूल गए। कहते है मेहनत रंग लाती है और आखिर वही हुआ सकारात्मक सोच, ईमानदारी से मेहनत और लग्र से किए निष्ठा पूर्वक कार्य की बदौलत उनकी इस जंग में जीत हुई।
परिणाम यह मिला कि पीबीएम के कोरोना वार्ड में भर्ती चूरू के 11 में से पांच रोगी एकदम स्वस्थ हो गए और पांचों को छुट्टी देकर घर भेज दिया। इन पांचों रोगियों ने इन कर्मवीरों का शुक्रिया अदा किया।

इन्होंने की दिन-रात एक, कोरोनो से जीती जंग
– डॉ. कपिल चौधरी
– डॉ. गणपत चौपड़ा
– डॉ. तुलसीदास
– डॉ. दीपिका वर्मा
– डॉ. सुभाष
– डॉ. रामस्वरूप
– डॉ. मनीष वर्मा
– डॉ. अनिषा
– डॉ. किरण
– डॉ. जोगेन्द्र घड़वाल
– डॉ. महेन्द्र चौधरी
– डॉ. विश्वजीत
– डॉ. अवडूसिद्धा
– डॉ. इमरान
– डॉ. भवानी

अभी और ऐसी ही अच्छी खबरें आने वाली है
पीबीएम के कोरोना वार्ड में भर्ती चूरू के 11 में से पांच रोगियों को छुट्टी दे दी गई है। अब यहां बीकानेर के 19 और चूरू के छह यानी 25 रोगी भर्ती है। लैब और हॉस्पीटल से संकेत आ रहे है कि इनमें से कई और रोगियों को भी जल्द छुट्टी दी जा सकती है। वजह, कुछ और रोगियों की पहली रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। अब दुबारा सैंपल भेजा है। यह कंफर्ममेंशन सेम्पल है। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आते ही छुट्टी दे दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *