बीकानेर : घर में घुसे चोर, उड़ा ले गए लाखों का माल ,पढ़े खबर

बीकानेर, के नयाशहर थाना एरिया में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दिनों मंत्री के भतीजे के घर हुई चोरी का राज खुला ही नहीं कि रामपुरा बस्ती में एक और घर में चोर हाथ साफ कर गए। इस बार भी सोने चांदी के जेवरातों के साथ पचास हजार रुपए नगद भी उठाकर ले गए। पुलिस ने हर बार की तरह मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। नयाशहर थाने में रामपुरा गली में रहने वाले रामकुमार सारस्वत ने एफआईआर दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उसके घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात और नगद रुपए चोरी कर लिए। करीब अस्सी ग्राम सोने के जेवर, चार किलो दो सौ ग्राम चांदी के जेवर आदि चोर ले गए। करीब साढ़े सात लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर के साथ ही पचास हजार रुपए नगदी भी ले गए। इनके अलावा कई छोटे बड़े सामान घर से गायब है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के घरों और सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *