बीकानेर. शहर में चोर धमाल मचा रहे हैं। हर दिन नई वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अब कोटगेट थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया है। चोर यहां से लैपटॉप व अन्य सामान चुरा कर ले गए। इस संबंध में पीडि़त जेलवैल रोड निवासी आनंद गांधी ने कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराया है। कोटगेट पुलिस के अनुसार पीडि़त ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि उसका घर व ऑफिस एक साथ है। 12 जुलाई की रात को वह परिवार के साथ सो गया। आधी रात को अज्ञात ऑफिस का ताला तोड़कर दो लैपटॉप व अन्य जरूरी कागजात चोरी कर ले गया।