नोखा, वृत के पुलिस थाना जसरासर क्षेत्र के कुचोर आथुनी के दो घरों में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने गुरुवार रात को पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

चोरों के पैरों के मिले निशान
पीड़ित मनोज जाट निवासी कुचोर आथुनी ने बताया कि 31 अगस्त रात के समय हम लोग खाना खाकर घर की चौकी पर सो गए सुबह उठकर देखे तो घर के ताले टूटे हुए मिले नगदी व आभूषण नही मिले। साथ ही पैर के निशान देखे तो पता चला रात के समय तीन व्यक्ति कुछ व्यक्ति घर मे पीछे से आकर घर में घुस कर पशुओं के छपरे से कुल्हाड़ी व जेई निकालकर गेट में घुस कर दो मकानों के ताले तोड़ कर अंदर अलमारी व संदूको से सोने की चेन, मंगल सूत्र, टाडिया, ठुसी सहित काफी आभूषण व 11 हजार नगदी चोरी कर लेकर फरार हो गए व साथ मे एक लोह की संदूक व एक भूरे रंग का बैग, जिसमें खेत व घर के कीमती कागज व स्टेट बैंक की डायरी सहित केसीसी के कागजात थे वो भी रात को अज्ञात चोर ले गए।

पुलिस चोरों की तलाश में जुटी

वहीं चोरों के पैर के निशान व घर के बाहर बाइक के निशान मिले है। इसी प्रकार हमारे पड़ोसी चेनाराम जाट के घर में भी रात्रि के समय तीन व्यक्ति घर मे घुस कर संदूक के ताले तोड़कर आभूषण व 22 हजार नगदी लेकर फरार हो गए। थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।