बीकानेर। बीकानेर जिले में सरकारी स्कूलों में चोरी की वारदातें बढ़ रही है। शनिवार को देशनोक थाना क्षेत्र के गांव सुरधरना चौहानान के राजकीय स्कूल से चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में स्कूल प्रधानाध्यापक अशोक कुमार चग ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। अशोक कुमार ने रिपोर्ट में बताया अज्ञात चोर गांव सुरधना चौहानान के राजकीय विद्यालय के कमरे के ताले तोड़कर अंदर रखे कम्प्युटर, सीपीयू व अन्य सामान चोरी कर ले गये। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।