बीकानेर। शहर के दो वार्डों में महाकफ्यू लगा हुआ है इससे पहले कोतवाली व कोटगेट थाना क्षेत्र में जिला प्रशासन ने बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए कफ्यू लगा दिया है। लोग पालना कर रहे है क्योंकि प्रशासन दूध व अन्य सामग्री पहुूंचा रहा है। लेकिन कुछ कफ्यू ग्रस्त इलाके ऐसे है जहां ना दूध आ रहा है और ना ही सब्जी आती है। जब आमजन को दूध नहीं मिलता है तो लोगों ने अपने स्तर पर दूध की व्यवस्था शुरु कर ली जिससे कही जगहों पर कफ्यू के नियमों की धज्जियां उडती दिखाई पड़ती है। अगर हम देखे तो मोहता सराय, डारों का मौहल्ला,बागड़ी मोहल्ला, छबीली घाटी आदि क्षेत्रों में दूध व अन्य सामान नहीं आता है। इससे लोगों की आवाजाही दिनभर रहती है जिसके कारण हमेशा डर ही रहता है कि कही कोरोना की चेन नहीं जोड़ जाये।
पुलिस करती मारपीट
जब दूध नहीं मिलता है तो आमजन लेने निकल जाते है क्योंकि लोगों के घरों में छोटे- छोटे बच्चे है दूध की आवश्यकता पड़ती है तो लेने जाना पड़ता है तो पुलिस जमकर डंडे बरसाती है कई अगर देखा जाये तो रांगड़ी चौक, महात्मा चौक, मोहता सराय, गोलछा मोहल्ला आदि क्षेत्र के लोग सवेरे ही पुलिस की नजर से बचकर गलियों से होकर गुर्जरों के मौहल्लों में दूध लेने पहुंच जाते है जहां अनावश्क भीड़ रहती है। ऐसा लगता है इन क्षेत्रों से पुलिस ने कफ्यू हटा लिया है।
देर रात को पुलिस ने दिखाई बर्बरता
देर रात को कोतवाली पुलिस ने सिंगियों के चौक में घुस कर उन लोगों पर डंडे बरसाने की कोशिश की जो लोग जब से कफ्यू लगा है तब से रात को तैनात पुलिसकर्मियों को चाय की व्यवस्था करते है। लेकिन पुलिस ने जिस तरह से मौके पर आकर लोगों को धमकाया उससे मानवता को तार- तार हो गई। चार पांच लोग बैठे थे वो भी सोशल डिस्टेस्टिग से बैठे थे कोतवाली के कांस्टेबल भागते हुए आये और उनके साथ अभद्रता शुरु कर दी तथा गालियां निकालनी शुरु कर दी। लेकिन तुरंत उनके पीछे ए के खत्री पुलिसकर्मी मौके पर आ गये उन्होंने अपने साथियों को समझाया लेकिन साथी नहीं माने और घरों के अंदर पहुंचने की कोशिश की तथा धमकाया कि ज्यादा बोले तो रात को गाड़ी में बैठाकर थाने में ले जाकर केस में फीट कर दूंगा। बाद में किशनलाल मौके पर आये और मामले को सही किया। देर रात मामला कोतवानली थानाधिकारी नवनीत के पास पहुंचा तो उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए अपने कांस्टेबलों को समझाया कि आप कफ्यू के नियमों की पालना करो लाठीचार्ज किसी पर भी नहीं करनी है उनको समझाया और अंदर रहने के लिए कहे।