बीकानेर : इन क्षेत्रों से है 87 नये पोजेटिव

बीकानेर। जिले में कोरोना पोजेटिव केस ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया अभी आई रिपोर्ट में 87 कोरोना मरीज सामने आए हैं। अभी आये 87 पॉजेटिव 5 डी 154 जयनारायण व्‍यास कॉलोनी, केजी कॉम्‍पलेक्‍स के पीछे रानीबाजार, होटल व्रंदावन रेजीडेंसी, दो नंबर रोड खारा, सुभाषपुरा, तिलक नगर, जाटों का मोहल्‍ला सर्वोदय बस्‍ती, पाबू बारी, उदयरामसर, बारह महादेश्‍वर, नागणेचीजी मंदिर के पास, केईएम रोड, दाऊजी मंदिर, गोविंद विहार, बांद्रा बास, सांगलपुरा, मयूर विहार कॉलोनी, पित्‍ती होंडा शोरूम जयपुर रोड, पीएचडी कार्यालय पब्लिक पार्क, छोटा गोपालजी का मंदिर दम्‍माणी चौक, गुर्जरों का मोहल्‍ला गोगागेट, केसरिया कंवरजी मंदिर के पास सुनारों की बडी गुवाड, नत्‍थूसर बास, रामपुरा गली नंबर 18, बिन्‍नाणी चौक, मोहता चौक, ब्रहमपुरी चौक, 2-125 मुक्‍ता प्रसाद कॉलोनी, ताजिया चौक सर्वोदय बस्‍ती, पुरानी गिन्‍नाणी, स्‍वामी मोहल्‍ला, बिस्‍सों का चौक, माजिसा का बास, लखोटिया चौक, नापासर, सारडा चौक पुरानी लाइन गंगाशहर, बोथरा स्‍कूल के पास गंगाशहर, हरिराम मंदिर के पास पुरानी लेन गंगाशहर, चौपडाबाडी गंगाशहर, सुथारों का मोहल्‍ला भीनासर, हंसा गेस्‍ट हाउस गंगाशहर, चौपडा स्‍कूल के पास, पारीक धर्मकांटे के सामने गंगाशहर, गोपेश्‍वर बस्‍ती, भारत भवन के पास बजरंग कॉलोनी, उस्‍ता बारी के अंदर, कोकडीबाग बारह गुवाड, मरुनायक चौक, आचार्यों का चौक, बडा बाजार घूमचक्‍कर, लालाणी व्‍यासों का चौक, साले की होली, आचार्यों का चौक महावीर मंदिर, दम्‍माणी चौक जनेश्‍वर महादेव मंदिर, गली नंबर नौ, तेरह और 20 रामपुरा बस्‍ती क्षेत्रों के है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *