बीकानेर। जिले में चोरी की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। जिस पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। अब जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र के सागर गांव में चोरी की वारदात हुई है। जहां चोर घर में घुसे और मोटर, नल, बर्तन चोरी कर ले गए। इस संबंध में सागर गांव निवासी श्यामसुंदर पुरोहित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि परिवादी का आरोप है कि 5 अगस्त की रात को सागर गांव में उसके पुस्तैनी मकान में चोरी की घटना हुई। चोर घर में से पानी की मोटर, नल (टोंटी), पीतल के बर्तन, चारी छोटी चांदी की कटोरी, लोहे की कड़ाई, फावड़े आदि सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।