बीकानेर : विवाहिता को भगा ले गया युवक, माता-पिता पर किया जानलेवा हमला, पिता की मौत

बीकानेर। एक विवाहिता को ससुराल से भगा ले जाने पर विवाहिता के परिजनों ने युवक के माता-पिता पर शुक्रवार देररात जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह दोनों गंभीर घायल हो गए। हमले की सूचना मिलने पर छतरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को स्थानीय चिकित्सालय लेकर गई, जहां से दोनों को पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान युवक के पिता की मौत हो गई। एसएचओ जयकुमार ने बताया कि वारदात थाना क्षेत्र के पांच एडब्ल्यूएम में शुक्रवार देरारत हुई। विवाहिता के परिजनों ने युवक के पिता अमीर खांन व मां सतन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल युवक के पिता अमीर खान की मौत हो गई। शव को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। हत्यारों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
हत्या की मुख्य वजह यह
एसएचओ भादू ने बताया कि युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसकी भनक जब युवती के घर वालों को लगी तो दो माह पूर्व युवती शादी घड़साना में कर दी गई। शादी की जानकारी युवक को जब मिली तो नवविवाहिता प्रेमी को ससुराल से भगा ले गया। नवविवाहिता के अचानक गायब होने पर ससुराल पक्ष ने घड़साना थाने में गुमशुदगी दर्ज करवा दी। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद विवाहिता के पीहर पक्ष को जब जानकारी मिली तो उसने लड़के से बातचीत की और पंचायती की। पंचायती के दौरान बात बनने की बजाय बात और ज्यादा बिगड़ गई और दोनो पक्षों में बोलचाल हुई। दोनों पक्षों में आपस में रंजिश बढ़ गई। लड़की के घरवालों ने अपना बदला लेने के लिए 5 एडब्ल्यूएम लड़के के घर पर बीती रात को हमला कर दिया। हमले के दौरान लड़के के माता-पिता घर पर थे। हमले में दोनो बुरी तरीके से घायल हो गए, जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान अमीर खांन की मौत हो गई वहीं उसकी पत्नी सतन का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *