
बीकानेर। नगर निगम द्वारा अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी है। बुधवार को निगम की टीम ने म्यूजियम सर्किल पर रोड़ किनारे लगे ठेलों को हटाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ठेलों को गाडिय़ों में भरकर ले जाया गया। हालांकि हल्का विरोध हुआ लेकिन निगम की टीम ने अवैध बताते हुए कार्रवाई जारी रखी। बता दें कि पिछले लंबे समय से संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के निर्देशों पर जिला प्रशासन व निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है।