बीकानेर। बीकानेर में कोरोना पॉजीटिव की संख्या तेज गति से बढ़ती जा रही है। आमतौर पर शाम को आने वाली जांच रिपोर्ट में दो सौ के आसपास रोगी आते हैं लेकिन गुरुवार को सुबह की एक रिपोर्ट में ही डेढ़ सौ से अधिक पॉजीटिव आ चुके हैं। खास बात यह है कि आज पचास से अधिक RTPCR जांच में सेम्पल नए सिरे से मांगे गए हैं। 13 अप्रैल को दिए गए सेम्पल की इस रिपोर्ट में बहुत ही चाैंकाने वाले आंकड़े हैं। इस रिपोर्ट में करीब 370 सेम्पल की रिपोर्ट है और डेढ़ सौ से अधिक पॉजीटिव है। ऐसे में हर दूसरा या तीसरा मरीज पॉजीटिव आया है। ये अलार्मिंग स्थिति बन गई है। ज्ञात रहे यह रिपोर्ट दो दिन पहले दिए गए सेम्पल्स पर बनी है न कि बुधवार को दिए गए सेम्पल के आधार पर।
पहली बार किसी रिपोर्ट में देखने को मिला है कि डेढ़ सौ पॉजीटिव है जबकि पचास जांचकर्ताओं को फिर से सेम्पल देने के लिए कहा गया है। दरअसल, यह वो सेम्पल है, जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव के आसपास की है। बॉर्डर लाइन पर आई इनकी रिपोर्ट के कारण नेगेटिव भी नहीं बताया गया। अब एक दो दिन बाद नए सिरे से सेम्पल लेने पर ही स्पष्ट होगा कि कोरोना पॉजीटिव है या नहीं।
शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में
बीकानेर में जिस क्षेत्र में कोरोना पॉजीटिव केस सर्वाधिक आ रहे हैं, उनमें जयनारायण व्यास कॉलोनी सबसे आगे हैं। इसके आसपास की कॉलोनियों में भी रोगी मिल रहे हैं। जिसमें कांता खतूरिया कॉलोनी, सार्दुलगंज, सार्दुल कॉलोनी, पवनपुरी में भी कोरोना पॉजीटिव मिल रहे हैं। इसके अलावा श्रीकोलायत, अक्कासर, मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, गोगागेट, करणी नगर, शास्त्री नगर, रानी बाजार, आंबेडकर सर्किल, गजनेर रोड, बंगला नगर, विराट नगर, डीआरएम ऑफिस के पास, बड़ा बाजार, करमीसर, जेलवेल, सुभाषपुरा, जीएनएम हॉस्टल, तिलक नगर, उदयरामसर, शारदा चौक गंगाशहर, भीनासर, पुरानी लेन गंगाशहर, वसुंधरा नगर, पाबू चौक गंगाशहर, मुरलीधर व्यास नगर, धनपतराय मार्ग ईदगाह के अंदर, नत्थूसर बास, विश्वकर्मा गेट के अंदर, बी.के. स्कूल के पास, सर्वोदय बस्ती, सेटेलाइट अस्पताल के पास, विवेक नगर, पुरानी गिन्नाणी, मिल्ट्री कंटेनमेंट, सदर बाजार, डागा सेठिया मोहल्ला, सुजानेसर, छत्तरगढ़, बीछवाल, आरकेपुरम् कॉलोनी, सिटी कोतवाली, श्रीडूंगरगढ़, नत्थूसर गेट, मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, सिविल लाइन्स में भी पॉजीटिव रोगी मिले हैं।
केंद्रीय विद्यालय नाल में पॉजीटिव केस
बीकानेर से करीब आठ किलोमीटर दूर नाल गांव में स्थित केंद्रीय विद्यालय संख्या तीन में भी कोरोना का जबर्दस्त प्रभाव देखने को मिला है। यहां एक साथ चार पॉजीटिव आए हैं। रिपोर्ट में पते के रूप में केवी बताया गया है। जिसमें एक 54 वर्षीय महिला के अलावा तीस साल के तीन युवक भी है। इस विद्यालय में भी बच्चों का अवकाश है।