बीकानेर। पतंग मांझे से गर्दन कटने के कारण एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोग लहूलुहान हालत में युवक को पीबीएम अस्पताल ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे, लेकिन युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर सदर पुलिस थाने के एएसआई अरुण मिश्रा ट्रोमा सेंटर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान नगर निगम के पीछे रावतों का मौहल्ला निवासी 28 वर्षीय राकेश पुत्र आत्माराम मारु के रूप में हुई है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मिश्रा ने बताया कि घटना सदर थाना क्षेत्र के टेलीफोन एक्सचेंज, छात्रावास के सामने की है। जहां राकेश बाइक पर सवार होकर वहां से गुजर रहा था, तभी सामने आए पतंग के मांझे से उसकी गर्दन कट गई। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोग पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे। मिश्रा ने बताया कि मांझा चाइनीज था या फिर नॉर्मल इस संबंध में अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन अगर चाइनीज मांझे से यह हादसा हुआ है तो बड़ा गंभीर मामला है क्योंकि यह मांझा बेचना प्रतिबंधित है। मिश्रा ने बताया कि मृतक अविवाहिता था। जिसके माता-पिता दोनों इस संसार में नहीं है। एक भाई व एक बहन है। राकेश अभी डेढ़ माह पहले ही अपने पिता की जगह शिक्षा विभाग में नौकरी लगा था। उस पर परिवार की बड़ी जिम्मेदारी थी लेकिन हादसे ने सबकुछ छीन लिया।
बीकानेर : मांझे से गर्दन कटने पर युवक की दर्दनाक मौत
