बीकानेर। वार्ड संख्या 25 में स्कूल स्थानातरंण करने को लेकर विरोध की खबर सामने आयी है। घटना वार्ड संख्या 25 के मोहता सराय की है। जहां पर अभिभावकों और छात्रों ने स्थानातरंगण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर लोगों का कहना है कि पार्षद अपनी मनमानी से स्कूल को मोहता सराय से कादरी कॉलोनी ले जा रहा है। जो कि पार्षद की हठधर्मिता हे। वहीं पार्षद वसीम खिलजी ने बताया कि यह स्कूल 8वीं तक की है। जो कि यहां पर संचालित नहीं हो पा रही है। पार्षद ने बताया कि इस स्कूल में कुल 5 ही कमरें है जबकि 8वीं तक की स्कूल के लिए कम से कम 10 रूम की आवश्यकता है। ऐसे में छात्रों की सुविधा के मद्देनजर ही स्कूल को स्थानांतरण किया जा रहा है।
बीकानेर : स्कूल स्थानातरंण करने को लेकर विरोध की खबर आई सामने, पढ़े खबर
