बीकानेर : घर के सदस्य सोते रह गए, बगल के कमरे से चोर बटोर ले गए 20 लाख का माल, पढ़े खबर

बीकानेर. चोर बेकाबू होते जा रहे हैं। कोलायत तहसील के दियातरा के बाद अब चोरों ने नयाशहर थाना क्षेत्र के मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में एक चिकित्सक के घर को निशाना बनाया है। चोर यहां से करीब 20 लाख का माल बटोर कर ले गए हैं। वहीं कोलायत के दियातरा में हुई 70 लाख की चोरी का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।

आधी रात बाद घुसे चोर

परिवादी मुक्ताप्रसाद कॉलोनी ए-4 यूआईटी क्वाटर्स सेक्टर नंबर एक निवासी आयुर्वेद चिकित्सक धर्मप्रकाश पुत्र रामचन्द्र आर्य ने नयाशहर थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि दो अगस्त की रात को खाना खाकर पूरे परिवार के सभी लोग सो गए थे। अद्धरात्रि बाद किसी समय चोर घर में घुसे और माताजी के कमरे की अलमारी का ताला तोड़कर 50 ग्राम सोने का हार, 80 ग्राम सोने की दो चेन, एक जोड़ी कानों के झुमके, 80 ग्राम सोने की दस अंगूठियां, 50 ग्राम सोने के दस पैंडल, 80 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, पांच चांदी की पायल, 13 चांदी के सिक्के, एक चांदी का हार, कान के टॉप्स, कन्दौरा एवं दो लाख रुपए नकदी चुरा ले गए। छत के रास्ते से घर में घुसे चोरपीडि़त डॉक्टर ने बताया कि चोर पड़ोसियों के मकान की छतों से होते हुए उनके घर की छत पर पहुंचे। यहां सीढि़यों पर बने कमरे की कांच की खिड़की का लॉक तोड़कर कांच रो स्लाइड कर घर के आंगन में आए। यहां माताजी के कमरे में घुस गए। कमरे से माताजी के चार संदूक घर की छत पर ले गए। यहां पर बड़े इत्मीनान से चोरी की। जिस कमरे में चोरी हुई थी, उसी के पास वाले में पीडि़त अपने परिवार के साथ सो रहा था। चोरी इतनी सफाई से की कि घरवालों में से किसी को भनक तक नहीं लगी। तीन से चार लोगों ने की वारदा पीडि़त ने बताया कि चोर वारदात को अंजाम देकर मुख्य गेट की खिड़की फांदकर भागे। चोरों के गेट को फांदते हुए के फुटेज पड़ोस के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। चोरों की संख्या तीन से चार है। पुलिस ने मौका मुआयना किया। एफएसएल टीम को बुलाकर फिंगर प्रिंट भी लिए हैं। चोरों की धरपकड़ के लिए उपनिरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *