बीकानेर : युवक को गाड़ी में डालकर ले जाने और शराब पीलाकर मारपीट करने का मामला आया सामने, पढ़े खबर

बीकानेर। मुक्ताप्रसाद में किराये के कमरे में रहने वाले युवक को गाड़ी में डालकर ले गए और उसके साथ मारपीट कर शराब पिलाई। उसके बाद गांव के खेल मैदान में ले जाकर कपड़े खुलवाकर वीडियो बनाया और जेब से रुपए निकाल लिये। इस संबंध में कोलायत थाना क्षेत्र के मढ़ निवासी शिवराज पुत्र रामगणेश ने पांच नामजद युवकों के खिलाफ नयाशहर पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया है। जिसकी जांच एसआई रणवीर सिंह कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार मढ़ निवासी परिवादी शिवराज ने बताया कि वह मुक्ताप्रसाद सेक्टर 09 में किराये के कमरे में रहता है। 24 अगस्त की रात को गांव के सदाम पुत्र बाबुखां का फोन आया कि हम बीकानेर आये हुए हैं आज तुम्हारे कमरे पर रुकेंगे। उसके बाद रात को 12:10 बजे सदाम ने फिर फोन किया और उसे बुलाया। इस पर परिवादी अपने साथी के साथ गया तो वहां सदाम ने पिस्तौल निकालकर परिवादी को गाड़ी में बैठने के लिए कहा। इस दौरान रामलाल, श्यामदास, राहुल व दो-तीन अन्य युवकों ने परिवादी को पकड़कर गाड़ी में डाल दिया और थाप मुक्कों से मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने जबरन शराब पिलाई और खुद भी पी रहे थे। रात को करीब ढाई बजे मढ गांव के पास क्रिकेट मैदान के पास लेकर गये और सदाम ने परिवादी को पिस्तौल दिखाकर कपड़े खुलवाये और डरा-धमकाकर उसका वीडियो बना लिया लिया। आरोप कि इस दौरान आरोपियों ने जेब से रुपए भी निकाल लिये। परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपित मढ निवासी सदाम, रामलाल, श्यामदास, राहुल व दो-तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *