बीकानेर. अवैध हथियार प्रदेश का सुकून छीन रहे हैं। शहर से गांवों तक बदमाश अवैध हथियारों के दम पर भय का माहौल बना रहे हैं। हथियारों का शौक रखने वाले युवाओं ने राजस्थान को अवैध हथियारों का गढ़ बना दिया है। उतरप्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा-पंजाब के देशी कट्टे, रिवॉलवर और माउजर बड़ी संख्या में प्रदेश में पकड़े जा रहे हैं। राजस्थान में अधिकतर मध्यप्रदेश से अवैध हथियारों की सप्लाई हो रही है। प्रदेश में पिछले साढ़े तीन साल में 22 हजार बदमाशों को पकड़ कर 21 हजार 444 अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। पकड़े गए हथियारों में कई विदेशी हथियार भी शामिल हैं, लेकिन हथियारों के मुख्य सप्लायर पुलिस के हाथ नहीं लग रहे।

हथियार तस्करों के निशाने पर भी युवा
बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, पाली, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू सहित प्रदेश के अन्य जिलों में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार व पंजाब से बड़ी संख्या में अवैध हथियार लाए जा रहे हैं। इन हथियारों को लाने और खरीदने वालों में युवा ज्यादा हैं। हथियार तस्करों के निशाने पर भी युवा ही है। वे युवाओं को बरगलाकर अवैध हथियार बेचने के साथ फायरिंग, फिरौती आदि घटनाओं में उपयोग कर रहे हैं। कई बदमाशों से विदेशी हथियार भी बरामद किए गए हैं। तस्करों के अंतरराज्यीय गिरोह से भी संबंध हैं। बीकानेर में नागालैंड से फर्जी दस्तावेजों से हथियार लाइसेंस लेने वाले 84 लोग चिन्हित हैं। नागालैंड हथियार प्रकरण की जांच एसओजी व एटीएस कर रही है।

बीकानेर : 3 साल, 43 घटनाएं, 3 की गई जान
अकेले बीकानेर जिले में ही पिछले साढ़े तीन साल में फायरिंग की 43 घटनाएं हुई हैं। जिसमें से 17 बड़ी वारदातें हैं। फायरिंग की घटनाओं में तीन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। शहर में 15 वर्षीय पंकज आचार्य, अगरबत्ती व्यापारी गिरिराज अग्रवाल एवं नोखा में बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या की गई।

इस साल अब तक बीकानेर रेंज में हुई कार्रवाई– बीकानेर जिले में 47 प्रकरण दर्ज कर 51 को पकड़ा। इनसे 8 देशी कट्टे, 27 पिस्टल, 5 एमएल गन, 68 कारतूस व 7 धारदार हथियार पकड़े।

– श्रीगंगानगर जिले में 126 प्रकरण दर्ज कर 141 को पकड़ा। इनसे 99 फायर आर्म्स, 223 कारतूस एवं 25 धारदार हथियार बरामद।

– हनुमानगढ़ जिले में 90 प्रकरण दर्ज कर 100 बदमाशों को दबोचा। इनसे तीन बंदूक, 40 पिस्टल-रिवॉल्वर, 145 कारतूस, 42 धारदार हथियार।

– चूरू जिले में 44 प्रकरण दर्ज कर 55 बदमाशों को पकड़ा। बदमाशों से 24 पिस्टल, नौ देशी कट्टे, पांच टोपीदार बंदूक, 222 कारतूस, बारुद 480 ग्राम, छह तलवार, एक छुरा व एक चाकू बरामद किया।