बीकानेर : क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, पढ़े खबर

बीकानेर, भादाणी तलाई क्रिकेट ग्राउंड में चल रही वार्ड क्रिकेट प्रतियोगिता “यूनाइटेड प्रीमियर लीग” #खेलोयूनाइटेड जो स्व ठा. भंवर सिंह जी भाटी की प्रथम पुण्यतिथि पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका फाइनल मुकाबला छिम्पा 11 v/s बारह गुवाड़ चौक के बिच खेला गया जिसमे बारह गुवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुवे 14 ओवरो में 115 रन बनाये जिसे छिम्पा 11 ने आसनी से बना कर इस प्रतियोगिता को जीत लिया | इस प्रतियोगिता के आयोजक भैरु सिँह, हरीश पुनिया, किसन अग्रवाल, नारायण भादाणी ने क्रमशः बताया की 10 वार्डो से 12 टीमों ने हिस्सा लिया और क्रिकेट के इस मंच से #खेलोयूनाइटेड के माध्यम से एकता व आपसी सौहार्द का परिचय दिया साथ ही फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि रहे त्रिलोकी कल्ला जी ने युवाओं को खेल के फायदे के बारे में विस्तार से बताया और कहा की पसीना बहना स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद हैँ और बताया की युवाओं को वभिन्न खेलो में आगे आकर बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए और साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी संस्था जो पर्यावरण वातावरण के संतुलन को बनाये रखने के लिए निरंतर प्रयासरत हैँ उन्होंने वहा मौजूद सभी युवाओं से आग्रह किया कि इस भादाणी क्रिकेट मैदान में पौधारोपण करे और पर्यावरण को स्वस्थ व स्वछ बनाये साथ मौजूद रहे प्रदीप भादाणी अध्य्क्ष भादाणी समाज, नारायण भादाणी , डॉ श्रवण जी पुनिया अजय कुमार भादाणी, श्याम जोशी, देवी सिँह, करण जोशी, मोती भादाणी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *