बीकानेर : पीबीएम परिसर से बाइक चोरी होने का सिलसिला जारी, यहां से बोलेरो उड़ा ले गए चोर, पढ़े खबर

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल परिसर से दुपहिया वाहन चोरी होने का सिलसिला जारी है। यहां आये दिन चोर बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है, फिर भी पुलिस व पीबीएम प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। यहां से बाइक चोरी की लगातार हो रही घटना से आम-आदमी भयभीत है। पुख्ता व सुरक्षित पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीज व उनके परिजन वाहन को खड़ा करने में कतार रहे है। हर वक्त यह डर सताता रहता है कि कही उनका वाहन चोरी न हो जाए। इसी डर के चलते अधिकांश लोग यहां बाइक लाना ही छोड़ दिया। पीबीएम टीबी अस्पताल परिसर से बाइक चोरी का मामला सामने आया है। चोरी की यह घटना 5 अगस्त की रात एक बजे से सात बजे की बीच हुई। जहां भीनासर, अमरपुरा बास निवासी गौरीशंकर पुत्र मांगीलाल मेघवाल सदर पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी बाइक आरजे 07 ईएस 0308 पीबीएम टीबी अस्पताल के सामने खड़ी थी, जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। वहीं, जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में बोलेरो पिकअप गाड़ी चोरी का मामला सामने आया है। चोरी की यह घटना 2 अगस्त की रात की है। वैष्णोधाम के पीछे मातेश्वरी नगर जयपुर रोड निवासी कुलदीप सिंह पुत्र जयसिंह जाट ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 2 अगस्त की रात को उसकी बोलेरो पिकअप गाड़ी आरजे 07 जीबी 8888 को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *