बीकानेर : बच्चे ने मिनटों में बैंक से उड़ाए 7 लाख, काफी देर काउंटर के पास खड़ा रहा, कैशियर के बैग रखते ही चोरी पढ़े खबर

बीकानेर, बच्चों को लूट में पार्टनर के तौर पर यूज करने के केस लगातार सामने आते रहते हैं। राजस्थान में बीते कुछ समय में ऐसी गैंग्स काफी एक्टिव रही हैं। शादियों में ज्वेलरी चुराना हो या गाड़ी में रखे बैग को पार करना, ऐसे अपराधों में बच्चों की मौजूदगी लगातार बढ़ रही है। इसका प्रमुख कारण है पहली नजर में उन पर शक नहीं होता है। ऐसा ही केस आज बीकानेर में सामने आया है। यहां के लूणकरणसर थाना क्षेत्र के एक बैंक से करीब 12 साल का बच्चा चंद मिनट में लाखों रुपए पार कर गया। पैसों से भरा बैग गायब हुआ तो बैंक में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना दी गई। सीसीटीवी देखे गए तो पूरा मामला खुला। हालांकि, शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे हुई इस चोरी के आरोपियों का शाम तक भी सुराग नहीं मिल सका। पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब 12.46 मिनट पर मरुधरा ग्रामीण बैंक का कैशियर रामलाल मील सात लाख रुपए से भरा बैग लेकर बैंक पहुंचा था। मील बैग को काउंटर पर रखकर एक-दो मिनट के लिए अंदर चला गया। इसके बाद वह लौटा ता बैग गायब था। उसने इसकी सूचना बैंक के कर्मचारियों को दी। पुलिस ने बताया कि चोरी के समय बैंक में स्टाफ सहित आठ-दस लोग ही मौजूद थे। आनन-फानन में सीसीटीवी कैमरे देखे। एक छोटा बच्चा हाथ में बैग लिए फटाफट बैंक से निकलता नजरआया। दूसरे फुटेज में दिखा कि बच्चे के साथ एक दूसरा युवक भी काउंटर के नजदीक खड़ा था। ऐसे में पुलिस को शक है कि युवक भी इस वारदात में शामिल है। चोरी की सूचना के बाद सीओ लूणकरनसर नारायण बाजिया और थानेदार चंद्रजीत सिंह मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लूणकरनसर व आसपास के गांवों में अलर्ट किया गया है। सभी गाड़ियों को चैक किया जा रहा है।

पहले की गई रैकी
जांच में सामने आया कि इस चोरी काे अंजाम देने से पहले काफी रैकी की गई। ये भी पता लगाया गया कि कैशियर रोज किस तरह नगदी लाता है। इधर-उधर रखकर चला जाता है। शुक्रवार को भी कैशियर करीब एक किलोमीटर दूर स्थित एसबीआई बैंक से रुपए निकालकर बैंक पहुंचा था। इसी दौरान कैशियर इधर-उधर हुआ और नाबालिग बच्चे ने बैग पार कर लिया।

पुराने मामले भी देखे जा रहे हैं
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी देखे तो बाजार में आरोपी दौड़ता भी दिखा। पुलिस बैंक के कर्मचारियों के अलावा आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। चोरी की सूचना बैंक बड़े अधिकारियों को भी दी गई है। चोरी के इस पैटर्न वाले दूसरे मामलों की जांच भी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *