बीकानेर। युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में देशनोक पुलिस थाने में पलाना निवासी से सुजासर निवासी मनोज कुमार पुत्र प्रेमसिंह राजपुरोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 3 जुलाई की सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसकी बहन 3 जुलाई को घर से कहीं चली गयी। प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि आरोपी उसे बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ ले गया।