
बीकानेर। नशे की गोलियां देने और परेशानी के चलते आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में रोड़ा निवासी देवीङ्क्षसह ने रोड़ा निवासी भीखमसिंह पुत्र सोहनसिंह राजपुरोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना भवानीसिंह के घर रोड़ा में 28 जुलाई की शाम को साढ़े पांच बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई भवानीसिंह ने आरोपी को तीन लाख रूपए दे रखे थे। इसी के चलते आरोपी ने उसके भाई को नशे की गोलियां दे दी। जिसके कारण वह शारीरिक रूप से कमजोर हो गया और पैसे मांगने पर आरोपी ने उसे पैसे देने से मना कर दिया। जिसके चलते वह परेशान हो गया और आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।