
बीकानेर। पीबीएम बच्चा हॉस्पिटल की पार्किंग में नवजात बच्चा मिलने का मामला सामने आया है। कपड़े में लिपटे नवजात के रोने की आवाज सुनकर एक सफाई कर्मचारी मौके पर पहुंचा और बच्चे के उठाकर बच्चा हॉस्पिटल की केजुअल्टी वार्ड में भर्ती करवाया। बच्चा हॉस्पिटल के नर्सिंग ऑफिसर राकेश कुमार प्रजापत ने बताया कि सफाई कर्मचारी चन्द्रमोहन को सफाई करते समय बच्चा हॉस्पिटल की पार्किंग में कपड़ों से ढका नवजात मिला। जिसको केजुअल्टी में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टर्स के अनुसार नवजात का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है। फिलहाल नर्सिंग कर्मचारी बच्चे का ध्यान रख रहे हैं। नवजात को यहां कौन रखकर गया इस संबंध में अभी तक पता नहीं चल पाया है, जांच पड़ताल की जा रही है।