बीकानेर। सरियों से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में गुसाईंसर निवासी जगदीश जाट ने सुभाष,बजंरग निवासी गुसाईसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना पुलिस लाइन चौराहे के पास 7 जुलाई गुरूवार की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। आरोपियों ने आते ही प्रार्थी की शर्ट की कॉलर पीछे से खींची। जिसके चलते उसकी सेाने की चैन टूट गयी और गिर गयी। प्रार्थी ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने उसे नीचे पटक दिया और सरियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस दौरान प्रार्थी के शरीर पर कई जगह चोटें आयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर धारा 307 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीकानेर : सरियों से जानलेवा हमला करने का मामला आया सामने, पढ़े खबर
