बीकानेर। महिला के साथ मारपीट करने और लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने पनाराम,प्रकाश,मुस्तानाराम,मुकेश,राकेश,आशिकी,रूपा,कांता,घायली,प्रकाश की पत्नी,मस्तानाराम की पत्नी,पन्नाराम की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि पन्नाराम की दुकान उसके घर के पास स्थित है जिस पर दिन रात शराबी व उत्पाती लोग आते है। ये उनके घर में ताक झांक करते है व महिलाओं को गंदे ईशारे करते है। जब उसने 20 जुन को इसका ओलमा पन्नाराम को दिया तो परिवार सहित उसने एकराय होकर लज्जा भंग कर मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार के सुपुर्द कर दी है।