बीकानेर। बहला-फुसलाकर युवती को भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर थाने में युवती के पिता ने धोबीतलाई निवासी सुल्तान पठान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी बेटी 17 वर्ष 9 माह की है। प्रार्थी शक जताते हुए बताया कि आरोपी उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।