बीकानेर : डूंगर कॉलेज में वोटिंग से पहले ही एनएसयूआई और पुलिस के बीच तनातनी, पढ़े खबर

बीकानेर, के डूंगर कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के मतदान शुरू होने से पहले ही हंगामा हो गया। शुक्रवार सुबह यहां एनएसयूआई के रामनिवास कूकणा अपनी गाड़ी में पेम्पलेट व अन्य सामग्री लेकर पहुंचे थे लेकिन सीओ सदर पवन भदौरिया ने वहां वितरण से मना कर दिया। इस पर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। तनाव होने पर पुलिस ने कूकणा सहित अन्य कार्यकर्ताओं को पीछे खदेड़ दिया। इस दौरान सीओ और एनएसयूआई नेताओं के बीच तनातनी भी हुई। बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी सहित दर्जनभर से ज्यादा कॉलेज में शुक्रवार को 22 हजार स्टूडेंट्स अपने वोट से कैंपस की सरकार चुनेंगे। अधिकांश कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और नेशनल स्टूडेंट युनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के दावेदार आमने-सामने हैं, जबकि कुछ कॉलेज में स्टूडेंट फैडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) भी दमखम दिखा रही है। महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी में जहां 903 स्टूडेंट्स वोट देंगे वहीं सबसे ज्यादा मत डूंगर कॉलेज में 9 हजार 134 है। ऐसे में सबसे बड़ा मुकाबला भी डूंगर कॉलेज में ही होने जा रहा है। गर्ल्स कॉलेज में सबसे ज्यादा तीन हजार तीन सौ सतावन वोट एमएस कॉलेज में है। नोखा के बागड़ी पीजी कॉलेज में 2 हजार 299 स्टूडेंट्स अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

युनिवर्सिटी में नहीं है NSUI केंडिडेट

बीकानेर महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी में एबीवीपी ने जहां अपना पूरा पैनल मैदान में उतारा है, वहीं एनएसयूआई ने बाहर रहने की नीति अपनाई है। एनएसयूआई के नेता समर्थन तो दे रहे हैं लेकिन सीधे तौर पर अपने प्रत्याशी को नहीं लाए। ऐसे में यहां एबीवीपी के लोकेंद्र प्रताप सिंह का मुकाबला निर्दलीय प्रत्याशी भैराराम और एक अन्य निर्दलीय भवानी सिंह तंवर से हैं।

डूंगर कॉलेज में त्रिकोणिय मुकाबला

डूंगर कॉलेज में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के हरिराम गोदारा मुख्य दावेदार है, जिन्हें एबीवीपी के विकास मेघवाल से कड़ी टक्कर है। उधर, कृष्णकांत भी एसएफआई के माध्यम से दोनों प्रत्याशियों को टक्कर दे रहे हैं। डूंगर कॉलेज में जातीय समीकरणों के आधार पर टिकट वितरण के बाद मुकाबला काफी रोचक हो गया है। यहां इनसो से भी एक उम्मीदवार मैदान में है।

एमएस कॉलेज में अध्यक्ष के चार प्रत्याशी

महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में एसएफआई से निशा, एबीवीपी से रचना, एनएसयूआई से निरमा और इनसो से साक्षी अध्यक्ष पद की उम्मीदवार है। चारों केंडिडेट्स घर घर पहुंचकर मतदान के लिए जुटे हैं।

यहां हो गया निर्विरोध निर्वाचन

बीकानेर के बेसिक पीजी कॉलेज में जयनारायण व्यास अध्यक्ष, सेठ रावतमल कॉलेज में गंगा गहलोत अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गए। वहीं बिन्नाणी कन्या महाविद्यालय में भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ। संस्कृत कॉलेज में भी प्रदीप शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए।

कहां कितने वोटर?

बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी में 903, कृषि विश्वविद्यालय में 832, वेटरनरी युनिवर्सिटी में 1815, डूंगर कॉलेज में 9134, महारानी सुदर्शन कॉलेज में 3357, गर्वमेंट लॉ कॉलेज में 483, वेटरनरी कॉलेज में 546, बागड़ी पीजी कॉलेज नोखा में 2299, गर्वमेंट कॉलेज बज्जू में 721, गर्वमेंट कॉलेज श्रीडूंगरगढ़ में 484, गर्वमेंट कॉलेज छत्तरगढ़ में 347, गर्वमेंट कॉलेज लूणकरनसर में 703, गर्वमेंट कॉलेज खाजूवाला में 478 स्टूडेंट्स मतदान में हिस्सा ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *