बीकानेर। छात्रसंघ चुनावों की तारीखों का एलान हो गया है। इसके साथ ही प्रदेशभर के छात्र संगठन और छात्र नेता तैयारियोंं में लग गए है। दो बाद होने वाले चुनावों के लिए छात्र अब तैयार है। मिली जानकारी के अनुसार 26 अगस्त को छात्रसंघ के चुनाव होंगे और 27 अगस्त को वोटों की गिनती होगी ओर कॉलेज,विवि को नए अध्यक्ष मिल जाएगें। बता दे कि बीते दो सालों से कोरोना के चलते चुनाव नहीं हुए थे। बीते दिनों ही सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा था कि छात्रसंघ चुनाव के लिए निर्देश दे दिए गए है।

ये होगी प्रक्रिया

18 अगस्त को मतादाता सूचियों का प्रकाशन सुबह 10 बजे से 3 बजे तक। मतदाता सूचियों पर आपत्ति प्राप्त 20 अगस्त को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक। 20 अगस्त को ही दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन। 22 अगस्त को उम्मीदवारों का नामाकंन सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक। 22 अगस्त को ही उम्मीदवारों के नामांकन की जांच व आपत्तिया प्राप्त करना दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक। वैध नामांकन सूची का प्रकाशन 23 अगस्त को सुबह 10 बजे। उम्मीदवारों का नाम वापिस की प्रक्रिया 23 अगस्त को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक। उम्मीदवारों की अंतिम नामाकंन सूची का प्रकाशन 23 अगस्त को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक। 26 अगस्त को सुबह 8 बजे से 1 बजे तक वोटिंग और 27 अगस्त को सुबह 10 बजे से मतगणना।