बीकानेर: स्पोर्ट्स स्कूल की अव्यवस्थाओं पर आठ दिन से आमरण अनशन, छात्रों का प्रदर्शन जारी

बीकानेर में प्रदेश की एकमात्र स्पोर्ट्स स्कूल की व्यवस्थाओं में सुधार की मांग को लेकर क्रीड़ा भारती पिछले आठ दिनों से आमरण अनशन पर है। छात्रों और खिलाड़ियों ने सोमवार को अपना विरोध तेज करते हुए जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। विरोध प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।

आंदोलन के आठवें दिन भी खिलाड़ियों की भूख हड़ताल जारी है। आंदोलनकारियों ने शिक्षा विभाग और प्रशासन के रवैये पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग केवल आश्वासन देकर समय बर्बाद कर रहा है। भूख हड़ताल पर बैठे दानवीर सिंह भाटी और भैरू रतन की तबीयत खराब होने पर शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इसके बावजूद आंदोलन नहीं रुका।

राष्ट्रीय खिलाड़ी पूर्ण सिंह ने आंदोलन की जिम्मेदारी संभालते हुए प्रदर्शन जारी रखा। रविवार को अस्पताल से लौटे भाटी और ओझा ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को और मजबूत करने का संकल्प लिया।

शिक्षा विभाग के उपनिदेशक (खेलकूद) अरविंद व्यास ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कर भूख हड़ताल समाप्त करने की अपील की, लेकिन खिलाड़ियों ने इसे ठुकरा दिया। उनका कहना है कि बिना ठोस कार्रवाई के आंदोलन खत्म नहीं होगा।

छात्रों और खिलाड़ियों का यह आंदोलन शिक्षा विभाग पर सवाल खड़ा कर रहा है और उनकी मांगें पूरी होने तक जारी रहने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *