बीकानेर : डूंगर कॉलेज के आगे छात्रों ने सड़क की जाम, बुलानी पड़ी आरएसी, पढ़े खबर

बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में भगतसिंह छात्रावास की मांग को लेकर मंगलवार को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुंदर बैरड़ के नेतृत्व में छात्रों ने सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान जेएनवीसी पुलिस व छात्रों बीच हल्की झड़प भी हुई। विरोध को देखते हुए आरएसी के जवानों को मौके पर बुलाया गया है। वहीं, एसडीएम भी मौके पर पहुंच चुके हैं जो कि सड़क पर ही छात्रों से वार्ता कर रहे हैं। बता दें कि डूंगर कॉलेज में भगतङ्क्षसह छात्रावास की मांग को लेकर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुंदर बैरड़ के नेतृत्व में पिछले कुछ दिनों से धरना-प्रदर्शन चल रहा है। मंगलवार को छात्रों ने प्रदर्शन को उग्र करते हुए डूंगर कॉलेज के आगे सड़क जाम कर दी और सड़क पर धरना लगाकर बैठ गए। छात्रों का कहना है कि प्रशासन उनकी मांग को अनसुना कर रहा है जिसके कारण उग्र विरोध प्रदर्शन करना पड़ा। फिलहाल मौके पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी पहुंचे हुए है जो कि छात्रों से वार्ता कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *