
बीकानेर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अपना राज्य सम्मेलन इस बार बीकानेर में करेगी। इसमें प्रदेशभर के पार्टी नेताओं-पदाधिकारियों के साथ ही देश के प्रमुख नेताओं के भी बीकानेर आने की संभावना है। बीकानेर में 27-28 सितंबर को होने वाले इस सम्मेलन के लिए पार्टी ने तैयारी मीटिंग की। इसके साथ ही जिला सम्मेलन कर जिले की नई कार्यकारिणी भी बनाई है। पार्टी के राज्य सचिव कामरेड नरेन्द्र आचार्य इसके लिए बतौर पर्यवेक्षक बीकानेर आए। जिला सम्मेलन में तय हुई नई कार्यकारिणी में कामरेड अविनाश व्यास को जिला सचिव एवं कामरेड सरजू गहलोत व मल्लासिंह को सहायक सचिव चुना गया है। महेश जोशी कोषाध्यक्ष नियुक्त हुए। मीडिया प्रभारी आलोक पाराशर के मुताबिक 27-28 सितंबर को होने वाले राज्य सम्मेलन के लिए 11 सदस्यीय प्रतिनिधियों को भी चयन किया गया है।