बीकानेर। जिले में गायों में लंपी वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में सामाजिक संस्थाएं भी आगे आकर वायरस से बचाव के लिए काम कर रही है। विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयुर्वेदिक औषधीय लड्डू बनाकर गायों को खिलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए खाटू श्याम गोसेवा मंडल व युवा गौ सेवा समिति ओर से इम्युनिटी वाले औषधीय लड्डू गायों को खिलाए जा रहे हैं। खाटू श्याम गो सेवा मंडल के मनीष ओझा ने बताया कि समितियों के कार्यकर्ता शहर की विभिन्न बस्ती मोहल्लों में जाकर निराश्रित गौवंश को ये लड्डू खिलाते हैं, ताकि गायों का इम्युनिटी पावर मजबूत हो, जिससे लंपी रोग से बचा जा सके। ओझा ने बताया कि इम्युनिटी वाले औषधीय लड्डू बनाने में मोटा बाजरे का आटा, फेटिक भस्म, हरड़, हल्दी, काली मिर्च, देसी घी, सीठा मिश्री, आंवला सुखा, मेथी पीसी हुई का उपयोग होता है। इसके अलावा लंपी से पीडि़त गायों को जड़ी-बूटियों से निर्मित काढ़ा, स्पे्र, आयुर्वेदिक लेप भी किया जा रहा है। साथ ही गंभीर गायों के लिए चिकित्सक व दवाईयों की व्यवस्था भी की जा रही है। इस पुनीत कार्य में मनीष ओझा, नवरत्न उपाध्याय, धनपत मारू, राजकरण विश्नोई, प्रदीप विश्नोई, भजनलाल विश्नोई, रॉयल बन्ना, राकेश नाई, सोमेश नाई, कमल नाई, रोहित सांखला, भगवान, सीताराम उपाध्याय, अशोक उपाध्याय, कमल विश्नोई, अजीत चौधरी, नवीन टाक, प्रकाश सोनी सहित अनेकों कार्यकर्ता अपना श्रम व समय दे रहे हैं। ये सभी लोग गायों की सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं।